विधायक फुरकान के पेट्रोल पम्प पर हल्की बारिश से बहती विकास की गंगा का लुत्फ उठाते राहगीर,बेखबर पीडब्लूडी अधिकारी,,,,।

विधायक फुरकान के पेट्रोल पम्प पर हल्की बारिश से बहती विकास की गंगा का लुत्फ उठाते राहगीर,बेखबर पीडब्लूडी अधिकारी,,,,।

विधायक फुरकान के पेट्रोल पम्प पर हल्की बारिश से बहती विकास की गंगा का लुत्फ उठाते राहगीर,बेखबर पीडब्लूडी अधिकारी,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के द्वारा क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराये जाने को लेकर उनके समर्थक विकास पुरुष की उपाधि से नवाज रहे है।लेकिन कलियर सोगलपुर मार्ग स्थित उनके पेट्रोल पम्प के सामने हल्की बारिश से ही विकास की गंगा बहने से दर्जनों गांव के राहगीर औरत ,मर्द सभी परेशानी झेलनी पर मजबूर हो रहे है। परेशानियां भी सिर्फ लोक निर्माण विभाग की सड़क किनारे नाला निर्माण नही होने की वजह से ही उठानी पड़ रही है।जबकि चंद कदम पर सरकारी नाला होने के बावजूद आज तक 100 मीटर से भी कम नाला नही बनने से सड़क पर 2 फुट से अधिक पानी बहकर पेट्रोलपंप के सामने जमा हो गया।अब देखना यह है कि विधायक जी लोक निर्माण विभाग या खुद की निधि से इस समस्या का समाधान कर विकास की गंगा को सड़क पर बहने से रोकने का प्रयास करेंगे या नही।

उत्तराखंड