२०२२ में देशराज कर्णवाल से क्षेत्र की जनता लेगी हिसाब “साधारण व्यक्ति कैसे हुआ पांच साल में मालामाल,,,

२०२२ में देशराज कर्णवाल से क्षेत्र की जनता लेगी हिसाब “साधारण व्यक्ति कैसे हुआ पांच साल में मालामाल,,,

वोट मांगने आ मत जाना , लठ रखा हुआ,, क्या यही है भाजपा विधायक झबरेड़ा के चार साल ,बेमिसाल,,,,।

२०२२ में देशराज कर्णवाल से क्षेत्र की जनता लेगी हिसाब “साधारण व्यक्ति कैसे हुआ पांच साल में मालामाल,,,

रुड़की
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की झबरेड़ा विधान सभा सीट से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल का एक वीडियो पिछले दिनों सोसियल मीडिया पर वायरल होने से ग्रामीणों द्वारा मूलभूत समस्या नाला निर्माण न होने व सड़को पर गांव का पानी बहने व विकास कार्यो की अनदेखी को लेकर खूब वायरल हुआ जो आज तक चर्चा का विषय बना विधायक द्वारा मनघड़ंत पुस्तक चार साल ,बेमिसाल की पोल खोलने के लिये काफी है , जिसमे झबरेड़ा के स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे विधायक देशराज को खरीखोटी सुनाते हुवे यह कहते हुवे दिखाई दिये कि अबकी बार “वोट मांगने आ मत जाना,लठ रखा हुआ है”।अब झबरेड़ा विधायक अपनी मनघड़ंत चार साल ,बेमिसाल पुस्तक का विमोचन कराकर विकास का ढिंढोरा पीटकर उसी जनता के बीच जाना चाहते ओर जनता भी सही वक्त का इंतजार कर जवाब देने के लिये तैयार बैठी है जिसका परिणाम आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव में देखने को मिलना तय माना जा रहा है।

उत्तराखंड