काजी निजमुदिन,फुरकान,ममता राकेश आदि कोंग्रेस विधायको ने अपने अपने क्षत्रो की उपेक्षा को लेकर किया हंगामा, 12 बजे तक विधान सभा सत्र करना पड़ा दो बार स्थगित,,,,,।

काजी निजमुदिन,फुरकान,ममता राकेश आदि कोंग्रेस विधायको ने अपने अपने क्षत्रो की उपेक्षा को लेकर किया हंगामा, 12 बजे तक विधान सभा सत्र करना पड़ा दो बार स्थगित,,,,,।

काजी निजमुदिन,फुरकान,ममता राकेश आदि कोंग्रेस विधायको ने अपने अपने क्षत्रो की उपेक्षा को लेकर किया हंगामा, 12 बजे तक विधान सभा सत्र करना पड़ा दो बार स्थगित,,,,,।

देहरादून

अनवर राणा

उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन बहस्पतिवार को भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर सदन में विपक्ष ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने यह प्रश्न उठाया था। जिसके बाद सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने वेल में प्रदर्शन और हंगामा किया और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने बिजली बिलों के फिक्स चार्ज में अगले तीन माह तक छूट देने का ऐलान किया। बिजली अधिभार में भी तीन माह की छूट देने की घोषणा की। इसी के साथ सीएम ने परिवाहन विभाग में सेवायान कर में छ: माह की छूट देने का भी ऐलान किया।पंजीकरण प्रमाण पत्र के विलंब शुल्क में छ माह की छूट दी गई। सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि अब पर्यावरण मित्र को आर्थिक सहायता मिलेगी। पेयजल विभाग में 31 दिसंबर तक एक साथ बिल जमा करने पर विलंब शुल्क न लेने की भी घोषणा की जिससे लोगों को बड़ी खासी राहत मिलेगी।

उत्तराखंड