दरगाह प्रबंधतन्त्र के द्वारा मजार शरीफ की साफ सफाई ,रंगरोगन के प्रशंसनीय कार्यो में अड़ंगा लगाने में सहयोग दे रहे अवैध विधुत कनेक्शन कटने से नाराज,अधिकारियों को झूठी कर रहे शिकायत,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
दरगाह प्रबंधतंत्र द्वारा समय से पूर्व मजार शरीफ की सफाई कराने से अवैध बिजली कनेक्शन कटने वाले कुछ फर्जी खादिम कथित गद्दीनशीन व उनके गुर्गे रंजिशन कर रहे है दुष्प्रचार, क्योंकि आगामी उर्स को लेकर दरगाह प्रशासन द्वारा साबिर पाक मजार शरीफ के ऊपर से बरसात में हुई गन्दगी व पत्तो को अपने कर्मचारियों से कराया जा रहा है।उर्स के समय श्रद्धालुओ द्वारा दरगाह प्रशासन की अनुमति से मजार शरीफ के रंगरोगन के कार्य को किया जाता है।उसी कार्य को अपने द्वारा दर्शा कर वीडियो ग्राफी के जरिये कुछ फर्जी खादिम व कथित जिमेदार लोग बाहरी जायरीनों से मोटी रकम ऐंठने का कार्य उर्स के दौरान करते है जिसकी बार बार शिकायत मिलने के उपरांत दरगाह प्रशासन ने समय रहते अपने कर्मियों से साफसफाई का कार्य प्रारंभ शुरू कराया तो ऐसे कथित लोगो के पेट मे दर्द हुआ ओर झूठी व मनघड़ंत शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की धमकी दी जाने लगी,क्योंकि मोहन की लगी हटने का नाम नही ले रही है।दरगाह प्रशासन द्वारा फर्जी लोगो के द्वारा जुमेरात को खत्म शरीफ के नाम पर मांगने वालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने व साफसफाई करने पर कुछ कथित फर्जी खादिमो को नगवार गुजर रहा है जबकि जायरीन व आस्थावान दरगाह प्रशासन की प्रशंसा कर रहे है।