जल भराव व तालाब की खुदाई की मांग को लेकर मंगलौर पालिका के खिलाफ भाकियू का धरना चौथे दिन भी जारी,,,,।
मंगलौर।
जल भराव व तालाब की खुदाई की मांग को लेकर पालिका के खिलाफ भाकियू का धरना चौथे दिन भी जारी रहा।बुधवार को धरनारत लोगो ने पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।वक्ताओं ने कहा कि जब तक जलभराव से निजात और तालाब की खुदाई नही होती तब तक धरना जारी रहेगा।इस मौके पर मुनीस काजमी ने कहा मोहल्ला टोली व पठानपुरा के लोग जल निकासी की लंबे समय मांग करते आ रहे है लेकिन पालिका मूकदर्शक बनी हुई है।भाकियू जिला सचिव शमीम अहमद ने कहा तहसील प्रशासन तालाब की भूमि की पैमाइश कर चुका है।अगर पालिका ने निशानदेही के बावजूद भी तालाब की खुदाई नही कराई तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।इस।मौके पर भाकियू नेता हाजी असगर अली, नदीम, खलील अहमद ,शहजाद, नगर महामंत्री फुरकान अंसारी, मोहम्मद नईम, नगर अध्यक्ष शोएब अंसारी, एडवोकेट, याकूब मलिक, फारूक,दिनेश, अरशद अली, मुरसलीन, अकरम अली, साबिर, इस्लाम आदि मौजूद रहे