दरगाह के करोड़ो के गबन व अनियमितता की जांच को शासन के आदेश पर अपर उपजिला अधिकारी पहुंचे दरगाह कार्यालय,,,,

दरगाह के करोड़ो के गबन व अनियमितता की जांच को शासन के आदेश पर अपर उपजिला अधिकारी पहुंचे दरगाह कार्यालय,,,,

रक्षक बने भक्षको की जांच शुरू,,,।

दरगाह के करोड़ो के गबन व अनियमितता की जांच को शासन के आदेश पर अपर उपजिला अधिकारी पहुंचे दरगाह कार्यालय,,,,

प्रशाद की दुकानों को दरगाह प्रशासन द्वारा संचालित करते समय सुपरवाइजरों ने पहुंचाया आय को करोड़ो का नुकसान,,,।

रुड़की/कलियर

अनवर राणा।
दरगाह आय की लाखों की धनराशि खुर्दबुर्द करने के मामले में जांच करने पहुंचे एएसडीएम ने 4 दिन में पूरा रेकॉर्ड तलब करने को दरगाह लेखाकार/प्रबंधक को किया तलब।पिरान कलियर दरगाह प्रशासन द्वारा 23 फरवरी 2021 से 1मई 2021 तक प्रशाद की दुकानों पर दरगाह स्टोर से सामान उठाकर बेचे जाने व दरगाह खाते में पूरी रकम जमा न कर कुछ कर्मियों द्वारा गबन ,अनियमितता करने की शिकायत जिला अधिकारी हरिद्वार व शासन में की गयी थी ।गौरतलब यह है कि जब प्रशाद के ठेकेदार इन दुकानों का ठेका करोड़ो रूपये में लेकर अपना सामान बेचकर दरगाह के खाते में अधिक धनराशि जमा करते है ,तो फिर दरगाह सुपरवाइजर राव सिकन्दर,असलम कुरेशी,सारिक, हारून ने दरगाह का प्रशाद का सामान स्टोर से उठाकर विक्रय करने पर भी पूरा पैसा जमा निहि किया ओर दरगाह को करोड़ो रूपये का नुकसान 2017,2018,2019 व 2021 में देकर अपनी संपत्ति में लगाया गया है।इस पूरे प्रकरण की दो अलग अलग शिकायत व जांच प्रशासन शासन के आदेश पर कर रहा है ।दूसरी जांच में शासन के आदेश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अपूर्वा पांडेय ने तीन अधिकारियों की समिति बनाकर जांच के आदेश दिये है ओर एक जांच अपर उपजिला अधिकारी खुद कर रहे है।अब देखना यह होगा कि ये मगरमछ रूपी दरगाह कर्मी जांच में फंसते है या वक्फ बोर्ड में बैठे अपने आकाओं की मार्फ़त पूर्व की भांति फिर बच जायेंगे

उत्तराखंड