पूर्व विधायक सहजाद की दहाड़ से गुंजा लक्सर क्षेत्र,कलियर को कह सकते है अलविदा,,,,।

पूर्व विधायक सहजाद की दहाड़ से गुंजा लक्सर क्षेत्र,कलियर को कह सकते है अलविदा,,,,।
रुड़की/लक्सर
अनवर राणा
विधान सभा कलियर क्षेत्र से 2012 में बसपा व 2017 में बसपा से घायल हुवे निर्दलीय के रूप किस्मत आजमा चुके पूर्व विधायक हाजी सहजाद ने अब लक्सर को अपनी कर्मस्थली व लहबोली को जन्मस्थली का नारा देकर फतह करने के लिये लक्सर में विधान सभा समीक्षा बैठक में भारी जनसमूह को इकट्ठा कर नेतृत्व को सोचने पर मजबूर कर दिया।अब हाजी सहजाद की लक्सर क्षेत्र में जगह जगह दहाड़ ने जनता में अपनी जगह तैयार करने का बीड़ा जोरशोर से उठा लिया है।ऐसे में हाजी सहजाद के कलियर क्षेत्र के समर्थक अपने को असहाय महसूस कर रहे है।रविवार को लक्सर विधान सभा की समीक्षा बैठक में क्षेत्र की जनता ने जो बढ़चढ़ कर भाग लिया उससे महसूस हो रहा है कि बसपा पार्टी से हाजी सहजाद ही लक्सर विधान सभा से चुनाव लड़ेंगे ओर जीतेंगे भी जरूर ऐसा क्षेत्र की जनता की जबान पर भी सुना जाने लगा है।हाजी सहजाद द्वारा लक्सर क्षेत्र से चुनाव लड़ना इतना आसान काम नही लेकिन अपना क्षेत्र छोड़कर दूसरे क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिये कोई हिम्मत नही जुटा पाता फिर भी चट्टान की तरह पूर्व विधायक हाजी सहजाद में वो जज्बा है जो हर एक मे नही।इसी दृढ़ राजनीति के कायल उनके समर्थक भी उनके एक इशारे पर मोर्चा संभाल ने से पीछे नही हटते।समीक्षा बैठक में प्रदेश बसपा अध्यक्ष नरेश गौतम,प्रदेश प्रभारी प्रदीप जाटव,प्रदेश प्रभारी मदन लाल,प्रदेश महामंत्री चो0 राजेन्द्र सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक हाजी मो0 सहजाद,जिला अध्यक्ष एसपी बावरा,विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण सिंह आदि बूथ स्तर तक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड