जमीन खिसकने के डर से प्रदीप बत्रा को क्यों याद आई रुड़की को जिला बनाने व अन्य मूलभूत सुविधाओं की याद,जानिये पूरा मामला,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
शिक्षा नगरी रुड़की के दो बार के विधायक प्रदीप बत्रा को भाजपा व अपनी जमीन खिसकने के डरने से लोकतांत्रिक जन मोर्चा के द्वारा रुड़की को जिला बनाने की मांग के मुद्दे की याद अपनी कुर्सी सलामत रखने के लिये अब चुनाव के समय आ गयी है।जबकि भारतीय जनता भर्ती की सरकार के पांच वर्ष मलाई चाटने वाले विधायक को समय रहते जनता की मूलभूत सुविधाओं की याद तक नही आई है बस अपने व्यापार को बढ़ाने का सत्ता की आड़ में कुर्सी का दुरुयोग किया जाता रहा है।वही लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी पत्रकार के नेतृत्व में रुड़की की जनता वर्षो से सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रुड़की को जिला बनाने की पुरजोर मांग करता चला आ रहा है।अब शहर विधायक प्रदीप बत्रा को डर सताने लगा है कि शायद रुड़की को जिला बनाने की मांग इस बार जनता चुनाव में मुद्दा बनाकर उनको कुर्सी से ना उतार दे इसलिये आज अपने केम्प कारयालय पर प्रेस वार्ता कर 10 सितंबर को मुख्यमंत्री के रुड़की आगमन पर रुड़की की जनता को बेवकूफ बनाने के लिये पत्रकारों के समक्ष मांगपत्र को गिनाने का काम किया गया ,जबकि रुड़की की जागरूक जनता इस बार प्रदीप बत्रा को सबक सिखाने का मन बना चुकी है।ओर रुड़की को जिला बनवाने तक लोकतांत्रिक जनमोर्चा चुप बैठने वाले नही है।