एम्बुलेंश से मिलेगा विधान सभा क्षेत्र की जनता को लाभ,,,हाजी फुरकान विधायक
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने अपनी निधि से प्राथमिक स्वास्थ्य केम्प पिरान कलियर में क्षेत्र वासियों को एम्बुलेंश की सौगात दी। इस मौके पर विधायक समर्थ भारी तादाद में उपस्थित रहे ओर विधायक फुरकान व इमली खेड़ा चिकित्सा प्रभारी रमन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।विधायक हाजी फुरकान ने इस मौके पर कहा कि इस क्षेत्र में मरीज को बाहर ले जाने के लिये भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था ओर शहर तक या हायर सेंटर तक गरीब व्यक्ति अपने मरीज को ले जाने में असमर्थ था,इसलिये क्षेत्र की जनता को फायदा मिले विधायक निधि से एक एम्बुलेंश का प्रबंध करा दिया गया है।विधायक के इस कदम से क्षेत्रीय जनता में खुशी हो रही है।

