- विधायक की दबंगता या हार की बौखलाहट,,,, जनता ने पुतला किया आग के हवाले,,,,।

रुड़की
अनवर राणा
भारतीय जनता पार्टी की सरकार व पूर्व में कोंग्रेस पार्टी की सत्ता का सुख भोगकर अपना व्यवसाय व व्यापार बढ़ाने वाले शहर विधायक प्रदीप बत्रा की दबंगता व हठधर्मिता के खिलाफ आये दिन रुड़की की सड़कों पर धरने व प्रदर्शन कर जनता विरोध पर उतर चुकी है। 10 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सभा मे गुज्जर समाज के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पार्षद पोसवाल को धक्का देने को लेकर समाज ही नही रुड़की की जनता विधायक से नाराज होकर हाय हाय के नारे लगा रही है।यह पहली घटना निहि जब विधायक ने यह ओच्छी ओर घटिया हरकत की हो इससे पूर्व भी सत्ता के नशे में बीटी गंज में इस समारोह के दौरान कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व नगरपालिका रुड़की के चेयरमैन के साथ इसी तरह की घटना की जा चुकी है।अब रुड़की की जागरूक जनता आगामी चुनाव 2022 में इसका बदला लेगी या नही यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा लेकिन इतना जरूर है शहर की जनता विधायक की दबंगता के खिलाफ सड़को पर उतरना शुरू कर चुकी है।

