चील का मु,,,बांटने वाले हरिद्वार के चर्चित विधायक का हैरतअंगेज कारनामा,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
झबरेड़ा के शीतल पुर से जुड़ा हुआ है मामला,,..गत तीन दिन पहले एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी जनाज़े को स्थानीय लोग कब्रिस्तान मार्ग पर पानी के बीच से ही लेकर पहुँचे …मार्ग पर पानी ही पानी था ..जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इसका ज़िमेदार नगर पंचायत को बताया ..विधायक भी मौके पर पहुँचे और नगर पंचायत के कर्मचारियों को मोके पर बुलाकर बोले अगर पानी निकासी का रास्ता जल्द नही बनाया तो * मुर्दा नगर पंचायत के आफ़िस के अंदर ही दफन कर दूंगा ….