लेट लतीफ डयूटी से नदारद अफसर व कर्मियों पर जिला अधिकारी की चली चाबुक,,,,।

लेट लतीफ डयूटी से नदारद अफसर व कर्मियों पर जिला अधिकारी की चली चाबुक,,,,।

लेट लतीफ डयूटी से नदारद अफसर व कर्मियों पर जिला अधिकारी की चली चाबुक,,,,।
बांदा।
अनवर राणा
लेट लतीफ या ड्यूटी से नदारद रहने वाले अफसर व कर्मियों पर नए डीएम अनुराग पटेल की पहली चाबुक चली। पीडब्ल्यूडी (खंड-2) के अधिशासी अभियंता का सितंबर माह का वेतन रोक दिया। अन्य अभियंताओं और कर्मियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बृहस्पतिवार को यहां चार्ज संभालने के बाद अगले ही दिन शुक्रवार को डीएम पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2 कार्यालय पहुंच गए। अधिशासी अभियंता रामआसरे दोहरे की कुर्सी खाली मिली। डीएम ने उन्हें फोन किया पर रिसीव नहीं हुआ।
कार्यालय से कर्मियों ने फोन किया तब भी जवाब नहीं मिला। डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। जेई सुरेंद्र कुमार, केके चौधरी और राकेश कुमार अनुपस्थित मिले। सुरेंद्र के लिए बताया कि फील्ड पर हैं। एई रामराजा और आरके वर्मा भी अनुपस्थित थे। छुट्टी की कोई अर्जी नहीं थी।
वरिष्ठ सहायक विमल कुमार भी नदारद मिले। डीएम ने अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के आदेश दिए। इस पर गहरी नाराजगी जताई कि कुछ अभियंताओं के बारे में गलत सूचना दी गई।
उधर, डीएम अनुराग पटेल ने कुपोषित सैम बच्चों और उनके परिवारों को डबल टीएचआर, मेडिसिन किट, मनरेगा जॉब कार्ड, पोषिका वाटिका निर्माण, राशन कार्ड, गोवंश आदि सुविधाएं देने के निर्देश दिए। साथ ही सैम बच्चों को गोद देने को कहा।
शुक्रवार को कलक्ट्रेट में जिला पोषण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सीएमओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड