नगर आयुक्त से मिलकर सफाई नायक के नेतृत्व में की झूठे आरोप लगाने वाले कर्मी की निष्पक्ष जांच कराने की मांग,,,,।
जांच में दोषी पाये जाने पर किसी को नही बक्शा जायेगा,,, नूपुर वर्मा
रुड़की
अनवर राणा
नगर निगम रुड़की कार्यालय में राजनीति की उठापटक व निजी हित साधने के चक्कर मे जनता के कार्यो पर ध्यान कम ओर झूठे षड्यंत्र रचकर कुछ कर्मियों की मार्फ़त अधिकारियों पर आरोप लगवाकर नेता नेतागिरी में लगे हुवे है।ऐसा ही एक मामला नगर निगम के सफाई नायक व एक कर्मी के बीच चल रहा है।सफाई कर्मी ने नायक पर कई गम्भीर आरोप भी लगाये ,लेकिन सभी आरोपी को बेबुनियाद बताकर सोमवार को भी नायक के नेतृत्व में अनेक सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के घर पर नारेबाजी कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।नगर निगम रुड़की की आयुक्त नूपुर वर्मा ने कर्मचारियों को आश्वस्त कर कहा कि जांच निष्पक्ष चल रही है जांच में दोषी पाये जाने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।