दरगाह दफ्तर उर्स तैयारी के नाम आय खुर्दबुर्द करने वाली फाइल तैयार करने में व्यस्त,,,अवैध कब्जे धारक अंदर निर्माण करने में मशगूल,,,।

दरगाह दफ्तर उर्स तैयारी के नाम आय खुर्दबुर्द करने वाली फाइल तैयार करने में व्यस्त,,,अवैध कब्जे धारक अंदर निर्माण करने में मशगूल,,,।

लचर प्रबंध व्यवस्था का जमकर फायदा उठा रहे अवैध कब्जाधारक,,,

दरगाह दफ्तर उर्स तैयारी के नाम आय खुर्दबुर्द करने वाली फाइल तैयार करने में व्यस्त,,,अवैध कब्जे धारक अंदर निर्माण करने में मशगूल,,,।
रुड़की /कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह कार्यालय की धींगामुश्ती का जम कर फायदा उठा रहे दरगाह की अवैध शिद्रियों व कमरों पर अवैध कब्जाधारक ।आजकल दरगाह दफ्तर बिना प्रबंधक के राम भरोसे चलता दिखाई दे रहा है।क्योंकि लेखाकार के जिम्मे ही दरगाह की आय से चेक बनाकर पैसा खर्च करने की जिम्मेदारी है ,दूसरी तरफ वही रिटायरमेंट कर्मी दरगाह की प्रबंध व्यवस्था का जिम्मा देखने की खाना पूर्ति कर रहा है।ऐसी ही स्थिति का फायदा उठाकर अवैध कब्जाधारक लोग व फर्जी खादिम भी ठेकेदारों के आदमी बनकर इन सब कर्मियों व पीआरडी की नाक के नीचे नुकसान पहुंचाने में लगे है।मंगलवार को भी दरगाह पाइत्याने की तरह कथित अवैध दो कब्जाधारकों द्वारा बेकायदा निर्माण का कार्य बिना किसी अनुमति के चला रहे है।प्रबंधक /लेखाकार सफीक अहमद से ऐसे किसी भी मसले में फोन कर जानकारी जुटाने पर जवाब मिलता है कि में डीएम या सीईओ साहब के पास काम से आया हूँ।अब सवाल यह है कि ऐसे में दरगाह कार्यालय व प्रबंध व्यवस्था का

उत्तराखंड