भाजपा नेत्री ने विरोधियों को पटखनी देकर ताकत का कराया अहसास,,,।
राजबाला सैनी पांचवी बार चुनी गयी जनता इण्टर कालेज माजरी गुम्मावाला हरिद्वार की प्रबन्धक
रुड़की
अनवर राणा
. विद्यालय में हुये प्रबन्ध समिति के चुनाव मे कुल 67 मतो में से डाले गये 63 मतो में से राजबाला सैनी ने 56 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत हासिल की है, अन्य पदों में अध्यक्ष पद पर अवनीश सैनी, उपाध्यक्ष पद पर विनोद सैनी, सहायक प्रबन्धक पद पर तेलूराम सैनी, को ygyषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार, सदस्य पदों पर विमल प्रसाद सैनी, श्यामवीर सैनी, सुखपाल सैनी, दिनेश सैनी, ईशम सिंह सैनी, धूमसिंह, व बिरमसिंह चुने गये।