उर्स में कोई अव्यवस्था नही होगी बर्दास्त,,,,धर्मेंद्र राठी
उर्स को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डिप्टी एसपी नताशा सिंह ने गेस्ट हाउस संचालको की ली मीटिंग,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के 753 वे उर्स को सकुशल समापन करने को लेकर थाना पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।डिप्टी एसपी नताशा सिंह की अध्यक्षता में गेस्ट हाउस संचालको की मीटिंग ली।मीटिंग में डिप्टी एसपी ने गेस्ट हाउस संचालको को उर्स के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी जायरीन को बिना आईडी प्रूफ नही ठहरायेगा।यदि किसी होटल में कोई व्यक्ति बिना आईडी प्रूफ के मिला तो गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।बैठक के दौरान उर्स की व्यवस्था को लेकर गेस्ट हाउस संचालको के सुझाव लिये ओर आने वाले जायरीनो की सुरक्षा को लेकर उर्स बनाई जाने वाली पुलिस चौकियों के बारे में जानकारी ली ओर उर्स की 12 वफात को जलसे जुलूसों के बारे में डिप्टी एसपी महोदया ने जानकारी ली वही पार्किंग की व्यवस्था के लिये भी जानकारी जुटाई गई।डिप्टी एस पी नताशा सिंह का कहना है कि उर्स में आने वाले जायरीनों की सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता निहि किया जाएगा।इस मौके पर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी व इमली चौकी इंचार्ज आमिर खान,कांस्टेबल मो0 हनीफ,आदि सभी गेस्ट हाउस संचालको ने अपने अपने सुझाव दिये।इस मौके पर सभासद परवेज मलिक,गुलशद सिद्दीकी,ईसत्कार प्रधान,दानिश साबरी, भाजपा नेता अजहर सिद्दीकी,प्रधान अकरम,बाबू मिया,आरिफ प्रधान,नसीम हाजी,आदि लोग मौजूद रहे।