खाकी के नाम पर कहाँ हुआ षड्यंत्र:-

खाकी के नाम पर कहाँ हुआ षड्यंत्र:-

खाकी के नाम पर कहाँ हुआ षड्यंत्र:-

जानिये पूरी खबर पढ़कर

युवको पर चढ़ा खाकी का खुमार,दो साल तक बिना भर्ती ली तनख्वाह जांच न पड़ताल,,,।

रुड़की/कलियर
अनवर राणा
उत्तराखण्ड प्रदेश में खाकी के एक विभाग की करतूतों की चर्चा आम हो रही है।उत्तराखण्ड के जनपद हरिद्वार में पी आर डी विभाग कुछ लोगो के लिये वरदान साबित हो रहा है।वरदान साबित हो भी ऐसा षड्यंत्र रचकर हो रहा है कि नियमानुसार किसी भी होमगार्ड या पीआरडी जवान को किसी एक विभाग या थाना पुलिस में तीन माह रखकर तीन माह रेस्ट दिया जाने या अन्य जगह पर डयूटी करने का नियम है।लेकिन पांच साल से लगातार पी आर डी के जवान एक ही जगह पर खाकी की हनक दिखाकर अन्य पीआरडी जवानों का मुंह विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से चिड़ा रहे है।जानकारी के अनुसार पीआरडी में भर्ती होने से पूर्व ही खाकी पहनकर दो पीआरडी जवानों ने दरगाह कार्यालय से लगातार तनख्वाह भी प्राप्त की थी ओर आज भी लगातार लगभग पांच वर्ष से यही पर जमे हुवे है। सेटिंग भी इतनी जबरदस्त बताई जा रही है कि दो वर्ष तो तीसरे भाई की तनख्वाह भी दरगाह कार्यालय से निकलवाने ओर उसको बिना भर्ती के ही खाकी में ड्यूटी कराने में भी महारथ हासिल की जा चुकी है।अब नये अधिकारियों की अदला बदली का फायदा उठाने के लिये फिर से उपरोक्त नारसन ब्लॉक के मंगलोर निवासी इब्राहिम व फसुउज्जमा पीआरडी अपने भाई सईदउजमा को बिना भर्ती व बेज नम्बर के ही ड्यूटी दिलाकर दरगाह के खाते से पैसा हजम करने के प्रयास में लग गये है।उपरोक्त पूरे मामले की जांच व कार्यवाही के लिये शिकायतकर्ता ने पीआरडी अधिकारियों को अवगत करा दिया है,अब देखना यह है कि शिकायत के आधार पर फर्जी तरीके से खाकी वर्दी के नाम पर बिना भर्ती हुवे कैसे तनख्वाह प्राप्त की यह तो जांच के उपरांत ही पता लग पायेगा।

उत्तराखंड