चांद दिखने पर देर रात उर्स की पहली मेहदी डोरी की रस्म साबीरे सज्जादा ने खत्म शरीफ व दुआओं से की पूरी,,,,।

चांद दिखने पर देर रात उर्स की पहली मेहदी डोरी की रस्म साबीरे सज्जादा ने खत्म शरीफ व दुआओं से की पूरी,,,,।

चांद दिखने पर देर रात उर्स की पहली मेहदी डोरी की रस्म साबीरे सज्जादा ने खत्म शरीफ व दुआओं से की पूरी,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह सबीरे पाक के 753 वे उर्स मुबारक की शरुआत चांद रात को नमाजे ईशा के बाद साहिबे सज्जादा के पुश्तेनी मकान से मेहदी डोरी उठाकर दरगाह सबीरे पाक में हाजरी के साथ ही खत्म शरीफ के बाद उपस्थित जनसमूह के साथ सज्जादा गद्दीनशिन के द्वारा कुल आलम के लिये व उर्स में शरीक होने आने वाले सभी जायरीनों,प्रशासन के कर्मियों,पुलिस कर्मियों,जनप्रतिनिधियों व पत्रकार बन्धुओ के लिये दुआएं खेर की दुआ की गई।और मुल्क में अमन चैन की दुआ की गई।दरगाह सबीरे पाक की दरगाह के साहिबे सज्जादा शाह मंजर एजाज अली मिया साहब कद्दुशी के द्वारा उर्स व दरगाह की सभी रसुमात को पूरा करने का सिलसिला पुश्तेनी चला आ रहा है।इस मौके पर नायाब सदर शाह यावर मिया,असद मिया,साजिद मिया,मुनव्वर अली मिया साहब,गाजी मिया,राजी मिया,मोहसिन सिद्दीकी,नॉमी मिया ,सूफी राशिद अली, सुुफि सफीक होोोोो वाले टलटलटलल  मुख्य खादिम मोजन अब्दुलस्लामम,दरगाह कर्मी मौजूद रहे।

उत्तराखंड