जानिये क्यों लगाये जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप , स्वयं उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड दान के पैसे की वित्तीय अनियमितता कर दे चुका दरगाह को करोड़ो का नुकसान,,,।

जानिये क्यों लगाये जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप , स्वयं उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड दान के पैसे की वित्तीय अनियमितता कर दे चुका दरगाह को करोड़ो का नुकसान,,,।

जानिये क्यों लगाये जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप , स्वयं उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड दान के पैसे की वित्तीय अनियमितता कर दे चुका दरगाह को करोड़ो का नुकसान,,,।

वित्त्ति्य अनियमितता भ्र्ष्टाचार में डूबे घोटालेबाज उत्तराखण्ड वक्फ ने चहेतों को ठेका दिलाने के लिये जिला प्रशासन पर उर्स तैयारियों के नाम पर धन की बंदर बांट के लगाये आरोप,,,,

रुड़की/कलियर
अनवर राणा
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड चेयरमैन पांच साल के शासन काल मे दरगाह सबीरे पाक की बेहतरी के कोई काम न करा सके, बल्कि उनके शासन काल मे करोड़ो की वित्तीय हानि अनियमितता से सम्बंधित घोटाले हुवे कभी दरगाह के नुकसान पर नही बोले ऐसा क्या हुआ जो जिला प्रशासन द्वारा कराये जा रहे उर्स तैयारी के कार्यो पर खर्च होने वाली धनराशि को बिना पारदर्शिता व बिना टेंडरिंग कुम्भ ठेकेदारों से कार्य करने व अतिक्रमण तथा लंगर को लेकर जिला प्रशासन पर दरगाह के पैसे की बन्दरबांट के आरोप लगाकर मा0 उच्च न्यायालय की धमकी देकर जिला प्रशासन के कार्यो में दखल दे रहे है।जबकि इमाम साहब की प्रशाद दुकान की 2018-19 की बिक्री की रकम हो या ठेकेदारों के ठेको की समयावधि पूरी होने पर दरगाह कर्मियों द्वारा करोड़ो की आय की बन्दरबांट पर वक्फ सीईओ व चेयरमैन कभी इतने मुखर क्यों नही हुवे यह सवाल भी चर्चा का विषय बना हुआ है।यही नही 2019 के वार्षिक ठेको की बकाया राशि वसूलने में भी नाकाम वक्फ बोर्ड व दरगाह प्रशासन ने नियम विरुद्ध 139 दिन कोविड काल के एक्स्ट्रा प्राप्त कर दरगाह की आय के लगभग पौने दो करोड़ रुपये कमीशन खोरी के चलते माफ कर दरगाह की आय को बड़ा नुकसान दिया गया है,जिस सम्बन्ध में एक पीआईएल 138/2021 खालिद बनाम शमसाद के नाम से माननीय हाइकोर्ट नैनीताल में विचाराधीन है।अब वही कहावत चरितार्थ हो रही है कि,,,,,
*उल्टा चोर कोतवाल को डांटे,,,*

उत्तराखंड