नजराना वसूली को लेकर सुपरवाइजर व खादिमो में जूतमपैजार,,,।

नजराना वसूली को लेकर सुपरवाइजर व खादिमो में जूतमपैजार,,,।

नजराना वसूली को लेकर सुपरवाइजर व खादिमो में जूतमपैजार,,,।

अंतरराषटीय शायर ने अवतार सिंह भड़ाना को वीआईपी ट्रीटमेन्ट के बदले दिलाया नजराना,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक पर सलाम कराने से लेकर लंगर के नाम पर अच्छा खासा नजराना वसूलने में माहिर एक कथित सफाई सुपरवाइजर को मंगलवार को देर शाम उस समय मुंह की खानी पड़ी जब अंतरराषटीय शायर अफजल मंगलोरी ने किसान नेता अवतार सिंह भड़ाना से चादर पोशी के बाद कथित सफाई कर्मी को सभी खादिमो का नजराना के रूप में मोटी रकम इस चर्चित व कथित सफाई सुपरवाइजर को दिला दी।अवतार सिंह भड़ाना व उसके साथ आये मेहमानों के जाने के बाद खादिमो ने अपना हिस्सा मांगा तो उक्त सुपरवाइजर ने पूरी रकम होना बता कर खादिमो को टरका दिया।खादिमो द्वारा नजराना दिलाने वाले अंतरराषटीय शायर को तलाश किया गया तो मामला बढ़ता देख वह ही रफूचक्कर हो गया।वैसे भी इस अंतरराषटीय शायर व कथित सफाई सुपरवाइजर ने द्रोण से दरगाह के अंदर तक वीडियो ग्राफी के जरिये वीआईपी ट्रीटमेन्ट देकर अवैध वसूली की ओर अधिकारियों को इसकी जानकारी तक देना मुनासिब नही समझा।

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड