दरगाह के अवैध कब्जाधारक व कथित उर्स कमेटी के संयोजक क्यों प्रशासन को भृमित कर  कार्यो में करते है हस्तक्षेप,,,।

दरगाह के अवैध कब्जाधारक व कथित उर्स कमेटी के संयोजक क्यों प्रशासन को भृमित कर  कार्यो में करते है हस्तक्षेप,,,।

दरगाह के अवैध कब्जाधारक व कथित उर्स कमेटी के संयोजक क्यों प्रशासन को भृमित कर  कार्यो में करते है हस्तक्षेप,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
दरगाह साबिर पाक के नाम पर दुकान चलाने वाले कुछ स्वार्थी लोगो ने जिला प्रशासन व दरगाह प्रबंधतंत्र को भृमित कर लगातार अपनी दुकान चमकाने के कार्य को अंजाम बखूबी किया जा रहा है।जबकि इन महाशय ने दरगाह के एक कमरे पर भी अवैध कब्जा किया हुआ है।यही कारण है कि यह आदमी कभी दरगाह की व्यवस्था बनाने व यहां पर कोई विकास कराने में आगे नही आये बस आये तो कुछ शातिर लोगो को बचाने के लिये अधिकारियों को भृमित करने में नजर आये है।आज जहां क्षेत्र के विधायक हाजी फुरकान ने मस्त मलंगों के लिये लंगर की व्यवस्था पूर्व की तरह रखने के लिये दरगाह कार्यालय पर धरना दिया गया उसी के मद्देनजर इस महाशय ने भी लंगर व अपने पेशे के हिसाब से दरगाह के पैसे से मुशायरा आदि करने की बात जिलाधिकारी महोदय से करना बताया है।जबकि मुशायरा के नाम पर लाखों का खर्च कराना कहाँ तक उचित ओर दरगाह की यह कोई परम्परा रही हो इसको भी सिलसिले व जानकर लोग मना करते है।महज अपने आपको चमकने के नाम पर किसी को भी दरगाह की आय से खिलवाड़ होने से रोकने के प्रयास होने चाहिये या फजूल खर्ची कर वाह वाही लूटने ओर अपनी दुकान चमकाने के लिये अधिकारियों के समक्ष झूठ परोस कर उल्लू सीधा करने में ही दरगाह का हितेषी बना जाये यह सोचनीय विषय है।

उत्तराखंड