मजिस्ट्रेट रुड़की व विधायक फुरकान ने उर्स अधिकारियों से लिया जायजा,,,।

मजिस्ट्रेट रुड़की व विधायक फुरकान ने उर्स अधिकारियों से लिया जायजा,,,।

भारी बारिश में उर्स के मेहमानों की सुविधा का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की व विधायक फुरकान ने उर्स अधिकारियों से लिया जायजा,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
भारी बरसात के कारण पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के उर्स में आये जायरीनों की भीड़ की सुविधा के मद्देनजर आज सोमवार को कलियर दरगाह कार्यालय में पहुंच कर स्थानीय विधायक हाजी फुरकान ने अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में उर्स में बारिश से परेशान जायरीनों को मदरसों व स्कूलों में ठहराए जाने ओर उनके खाने पीने के इंतजाम का जायजा विधायक ने लिया।विधायक फुरकान ने उर्स में आने वाले किसी भी जायरीन को कोई परेशानी न हो उसके पुख्ता इंतजाम करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।इस मौके पर नायाब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी,कानूनगो वेदपाल सैनी,लेखपाल अनुज यादव,सेनेटरी इंस्पेक्टर,दरगाह लेखाकार सफीक अहमद ने बारिश में रोके गये जायरीनों के लिये लंगर से खाने की पूरी व्यवस्था होना बताया ओर साफ सफाई में कोई कमी न आने देने का आस्वासन भी दिया।वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह ने भी सभी अधीनस्थों को जायरीनों की सुविधा में कोई कमी न आने देने के निर्देश दरगाह कार्यालय पहुंचकर दिये।उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा बारिश के कारण जायरीनों को मदरसों व स्कूलों में रोकने के माकूल इंतजाम किये गये है ओर वही पर उनको खाने की सुविधा भी दी जा रही है।

उत्तराखंड