उर्स(मेले)की मुख्य रस्म बड़ी रोशनी ईदमिलादुन्नबी आज,प्रशासन ने इंतजाम किए चाकचौबंद,,,अंशुल सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
दरगाह साबिर साहब के वार्षिक उर्स में भारी बारिश होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नही आई ओर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह व प्रशासन की टीम ने श्रद्धालुओं के बारिश में रुकने के माकूल इंतजाम स्कूलों व मदरसों में किये जहां पर उनके खाने पीने की सुविधा भी रखी गयी श्रद्धालुओ ने प्रशासन की इस पहल को सराहा भी ओर माकूल इंतजाम बताया।आज बड़ी रोशनी ईदमिलादुन्नबी के मौके पर प्रशासन की सुरक्षा व सुविधा का पहले से ही पुख्ता इंतजाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन के साथ ही दरगाह प्रबंधतंत्र के द्वारा किया गया है।ईदमिलादुन्नबी के मौके पर जलूस निकलने वालो को प्रशासन की सख्त हितायत पहले ही दी चुकी थी कि कोई भी डीजे वगेरा लेकर न आये।अब प्रशासन की नजर आज ईदमिलादुन्नबी के मौके पर दरगाह के अंदर व बाहर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न हो इस पर बनी हुई है।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह का कहना है कि सभी माकूल इंतजामात प्रशासन की टीम ने कर लिये है,किसी भी जायरीन को कोई परेशानी न हो इस बात की पूरी कोशिश प्रशासन की टीम की रहेगी।