गांजा/चरस तस्कर कलियर पुलिस की पकड़ से दूर,साले 8 किलो गांजा/चरस के साथ पुलिस से किया था बड़ा खुलासा,,,।
शाम ढ़लते ही सरकारी स्कूलों को भी बेडपुर,महमूदपुर,कलियर, मुक़र्बपुर में नशातस्कर करते है इस्तेमाल,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर धर्म नगरी आजकल गांजा/चरस ओर स्मेक की नगरी के रूप में विकसित होने का गौरव प्राप्त करती जा रही है।इन बड़े नशातस्करो की वजह से यहां चार गांव के युवा भी इसकी गिरफ्त में आते जा रहे है,ओर यहां के जनप्रतिनिधि से लेकर अन्य समाजसेवी थाना पुलिस के द्वारा पकड़े गये नशा तस्करो को छुड़ाने थाने पर पहुंच जाते है।जबकि थाना पुलिस में छोटे छोटे तस्करो को पकड़ कर अपनी ड्यूटी निभा रही है ओर बड़े गांजा/चरस तस्कर अपने काम को क्षेत्र में बखूबी अंजाम दे रहे है।लगभग दो माह पूर्व थाना पुलिस की पकड़ में आये एक नशा तस्कर ने बड़ा गैंग चलाने वाले अपने जीजा जाखिर हाल निवासी कलियर के लिये काम करने का खुलासा किया था ओर पुलिस ने जल्द ही नशातस्कर जाखिर को गिरफ्तार करने का दावा भी किया था,लेकिन अपनी पहुंच के चलते जाखिर कलियर क्षेत्र में ही रहकर पुलिस को बड़ी चुनोती दे रहा है।वही कलियर साबरी बाग में खुले में ही जिस परिवार के द्वारा नशा प्रोशा जा रहा है उस पर भी आज तक कोई कार्यवाही नही होना क्षेत्र के लोग बता रहे है।जानकारी के मुताबिक कलियर गांव ,मुक़र्बपुर,बेडपुर, महमूदपुर में छोटे छोटे बच्चे व महिला भी इस घिनोने कार्य को अंजाम दे रहे है।जानकारी तो चारो गांव के बारे में यहां तक है कि चारो ही गांव में रात्रि के समय सरकारी स्कूलों व घरो में खुलेआम नशा बेचने कार्य यहां पर सरे आम बेचा जा रहा है ओर यहां के जनप्रतिनिधि/कथित समाजसेवी भी कोई सूचना पुलिस को देना गवारा नही करते।थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी का कहना है कि पुलिस टीम नशातस्करो के खिलाफ लगातार कार्यवाही अमल में ला रही है यदि कहीं भी सूचना मिलती है तो पुलिस नशातस्करो की धरपकड़ के पूरा प्रयास कर रही है।