दरगाह की जमीन को लेकर श्रद्धालु व गद्दीनशीन परिवार आमने सामने,पुलिस बल मुस्तहदी से रहा तैनात,,,,।
हज चेयरमैन की अधिकारियों से तीखी बहस ,ज्वाइंट ने कल वार्ता करने का दिया समय,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह की जमीनों का मामला कई दशक से न्यायालयों में चलता आ रहा है।मुकद्दमा भी कोई ओर नही लड़ रहा बल्कि दरगाह साबिर पाक के गद्दीनशीन परिवार व वक्फ बोर्ड इन जमीनों के मालिकाना हक के लिये मुकद्दमा लड़ते चले आ रहे हैं।वक्फ बोर्ड में बैठे जयचन्दों की वजह से हमेशा वक्फ बोर्ड को न्यायालयों में मुंह की खानी पड़ी ओर इन मुकद्दमात की पैरवी के नाम पर दरगाह को आर्थिक हानि ही हुई है।शासन प्रशासन के आदेश पर आज दिनांक 23 नवम्बर 2021 को प्रशासनिक टीम दरगाह की उर्स वाली जमीन की पैमाइस कर कब्जा हस्तांतरित की प्रकिया के लिये भारी पुलिस बल के साथ पहुंची ओर पैमाइस शुरू कर दी।तभी दरगाह जमीन बचाओ समिति के बैनर व नारो के बीच हज कमेटी के चेयरमैन भाजपा नेता समीम आलम के नेतृत्व में नारे बाजी कर दरगाह की जमीन की पैमाइस व कब्जा हस्तांतरित प्रकिया का विरोध करने पर उतारू हो गयी।टीम में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों ने हज कमेटी चेयरमैन समीम आलम को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से बात करने की गुजारिश की।जिसपर समीम आलम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से फोन पर बात की वार्ता के दौरान कुछ तीखी वार्ता भी दोनों तरफ से की गयीं।लेकिन स्थिति को देखते हुवे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह ने कल 24 नवम्बर को रुड़की वार्ता करने का समय दिया ओर कल तक के लिये पैमाइस का कार्य रोक दिया गया।इस मौके पर जिला बन्दोबस्त अधिकारी दिवान सिंह नेगी,तहसील स्टाफ व चकबन्दी स्टाफ सहित दरगाह प्रबंध व स्टाफ ओर थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।