चोरी के मोबाइल सहित पुलिस ने कुछ ही घण्टो में चोर दबोचा,,,।
ब्यूरो
जोशीमठ में पुलिस की तत्परता के चलते कुछ ही घण्टो में हुआ चोरी किया गया मोबाइल बरामद।दिनांक 26.11.2021 को श्रीमती देवेश्वरी देवी शाह पत्नी स्व0 श्री उमेश लाल शाह, निवासी-अपर बाजार जोशीमठ, जनपद चमोली द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर आकर सूचना दी की अपर बाजार जोशीमठ में स्थित उनकी दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है।
उक्त सूचना पर कोतवाली जोशीमठ में तत्काल मु0अ0सं0 80/2021 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री विनोद सिंह के सुपुर्द की गई, विवेचक की कुशल सुराग पतारसी के द्वारा कुछ ही घंटों के अन्दर चोरी किये गये मोबाइल फोन को अजय कुमार पुत्र देवीलाल, निवासी -ग्राम थैंग, पटवारी वृत्त-पांडुकेश्वर, तहसील-जोशीमठ उम्र-20 वर्ष से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीमः-
- उपनिरीक्षक श्री विनोद सिंह (कोतवाली जोशीमठ)।
- कांस्टेबल कृष्णानंद (कोतवाली जोशीमठ