मशहूर तेज गेंदबाज मो0 शामी ने दरगाह पर पेश किये खिराजे अक़ीददत के फूल,,,।

मशहूर तेज गेंदबाज मो0 शामी ने दरगाह पर पेश किये खिराजे अक़ीददत के फूल,,,।

मशहूर तेज गेंदबाज मो0 शामी ने दरगाह पर पेश किये खिराजे अक़ीददत के फूल,,,।
रुड़की/कलियर
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक पर पहुच कर आज शाम किर्केटर मो0 शामी ने चादर पोषी अक़ीदत के फूल पेश किये।इस मौके पर उनके साथ अन्य लोग भी शामिल रहे।मो0 शामी तेज गेंदबाज हिदुस्तान की टीम की शान आज शाम 5 बजे अपने समर्थको के साथ कलियर दरगाह पर पहुंचे।कलियर पहुंचने की खबर सुबह से सुनकर उनके दीदार करने के लिये बहुत लोगो का हजूम दरगाह पर इकठ्ठा हो गया,बड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दौरान पुलिस ने दरगाह पर हाजरी कराई।इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुल्क में अमन शांति व भारत की टीम को आगामी मैचों में कामयाबी की दुआ मांगी।

उत्तराखंड