कोंग्रेस भाजपा ने उत्तराखण्ड के विकास की जगह किया अपना विकास,,,,कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन दिल्ली
पैराशूट प्रतियाशी सादाब आलम भाजपा की बी टीम के रूप में भाजपा का काम कर रहे आसान ,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर जहां 70 विधान सभाओं पर प्रतियाशी उतार कर भाजपा कोंग्रेस को सबक सिखाने का एलान कर रही है वही कुछ सीटों पर जनाधार विहीन पैराशूट प्रतियाशी उतार कर इन्ही पार्टियों में से किसी न किसी का काम आसान कर भाजपा की बी टीम के रूप में सामने आ रही है।आप पार्टी के घोषित हल्द्वानी रामनगर निवासी पैराशूट प्रतियाशी सादाब आलम कलियर विधान सभा मे कोंग्रेस के दो बार के विधायक हाजी फुरकान अहमद को नुकसान पहुंचाने ओर भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिये मुस्लिमो को भृमित कर वोट प्राप्त करने के लिये दिल्ली सरकार के मंत्रियों का दौरा कराकर विधायक बनने का नाकाम सपना सँजोये हुवे है।शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी की।इसके बाद सादाब आलम के कार्यालय पर प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि कोंग्रेस ओर भाजपा बारी बारी से उत्तराखण्ड का विकास नही कर पाई बल्कि अपना विकास जरूर किया।उन्होंने कहा कि रोजगार की किल्लत से उत्तराखण्ड के निवासी पलायन को मजबूर हो रहे है।उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड का चहुमुखी विकास करेगी ओर इस बार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।पत्रकारों द्वारा पैराशूट प्रतियाशी के सवाल पर कोई जवाब नही दिया।पत्रकार वार्ता में कलियर आम आदमी पार्टी के प्रतियाशी सादाब आलम व कार्यकर्ता मौजूद रहे।