हेलीकॉप्टर दुर्घना में शहीद सीडीएस व अन्य सेनिको के लिये बसपा के कद्दावर नेता हाजी सहजाद व समर्थको ने मौन रख किया गहरे दुख का इजहार,,,,।
रुड़की/लक्सर
अनवर राणा
शहीद हुवे सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी व अन्य 12 सेनिको की हेलीकॉप्टर क्रेस होने से हुई निर्मम म्रत्यु को लेकर पूरे देश रन्ज व दुख का इजहार कर अन्य पार्टियों से लेकर जनता तक श्रद्धांजलि देकर गहरा दुख प्रकट करने में कोई कमी नही कर रहे हैं।वहीं दो बार के बहादराबाद क्षेत्र के बसपा विधायक व इस बार पार्टी द्वारा लक्सर विधान सभा से चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया ,उनके केम्प कार्यालय पर समर्थको ओर हाजी सहजाद ने दो मिनट का मौन रख सेनिको को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।इस मौके पर हाजी सहजाद ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत के आकस्मिक इस दुनिया से चले जाने से देश को भारी हानि हुई है।