मोहनपूरा मिलापनगर जनता को अस्थाई पानी निकासी से नही मिली जलभराव से निजात,,,,,,,,,,,,,जनता समझ चुकी वोट पाने के लिये किये जा रहे नृत्य व नाटक,,,,,,
रुड़की
अनवर राणा
खानपुर क्षेत्र में बीस वर्ष के अंदर अनेक विकास कार्यो को कराने के बावजूद तालाब से पानी निकासी का समाधान इसलिये नही हो पाया क्योंकि वहां पर हाइवे व सड़को के किनारे पर नालो का आभाव है।लेकिन फिर भी एक हवाबाज मुसाफिर की तरह पम्पिंग सेट से कुछ हद तक अस्थाई पानी निकासी का नाटक कर अपनी क्षमता व काबलियत का ढिंढोरा कुछ पिछलनगु लोगो से पिटवाने का कार्य जोरो पर है।जबकि स्थाई समाधान न होने पर खानपुर क्षेत्र के मिलापनगर गोल भट्टे के तालाब के ओवर फॉलो पानी का समाधान नही होने से क्षेत्र की जनता भी इस हवाई व्यक्ति की उछल कूद व नृत्य व नाटक करार देकर चर्चा कर रही है कि सिर्फ गुमराह कर वोट प्राप्त करने के अलावा कुछ नही है।लोगो का मानना है कि इस व्यक्ति के द्वारा हर उस कार्य को करने के झूठे वायदे जनता के बीच किये जा रहे है जो 1952 से लेकर 2022 तक कोई भी विधायक अपने क्षेत्र की जनता से झूठ नही बोला।अब सवाल यह उठ रहा है कि यह हवाबाज व्यक्ति उत्तराखण्ड की कोंग्रेस व भाजपा की सरकारों के साथ स्टिंग व ब्लैकमेलिंग तो कर ही चुका है अब खानपुर की जनता को भी अपने स्टिंग में फंसने की फिराक में अपने आधा दर्जन हलख सुखाने वाले हाथ मे एक डंडी नुमा चीज को थाम कर नाटक कर इसका झूठा गीत गाने में लगे है।