कलियर विधान सभा पर भाजपा कोंग्रेस का आमने सामने का होगा मुकाबला,,,

कलियर विधान सभा पर भाजपा कोंग्रेस का आमने सामने का होगा मुकाबला,,,

कलियर विधान सभा पर भाजपा कोंग्रेस का आमने सामने का होगा मुकाबला,,,

कोंग्रेस से हाजी फुरकान की हाइट्रिक लगाने को जनता का बना हैं मिजाज,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव की तैयारी में लगी भाजपा,कोंग्रेस,बसपा,आम आदमी पार्टी ने अपनी अपनी चुनावी रणनीति बनाकर जनता के बीच पैठ बनानी शुरू की हुई है। कलियर विधानसभा की बात करे तो यहां पर बड़े बड़े लोकलुभावने वायदों के साथ आम आदमी पार्टी ने जो पैराशूट प्रतियासी उतार कर जीत का नाकाम प्रयास किया है उसमें इंजीनियर सादाब आलम किराये के कार्यकर्ताओं के साथ नाकाम साबित हो रहे है,वही बसपा ने भी एक बाहरी अनजान से व्यक्ति सुरेंद्र सैनी को टिकट देकर सिर्फ रस्म अदायगी कर मैदान में उतारा है जिसकी पोल ब्रहस्पतिवार को इमलीखेड़ा में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटाई गई 500 रुपये के चक्कर मे आई भीड़ ने खोलकर रख दी है।अब बची कोंग्रेस व भाजपा इनकी बात की जाय तो कोंग्रेस से दो टर्म के लोकपिर्य विधायक हाजी फुरकान अहमद ने धर्म जाती व वर्ग से ऊपर उठकर जो विकास कार्य पूरे क्षेत्र में कराये है उनसे जाहिर हो रहा है कि क्षेत्र की जनता इस बार भी फुरकान अहमद की हाइट्रिक लगाने का मिजाज रखती है,भाजपा की बात करे तो अभी उस पार्टी ने किसी को भी प्रतियासी नही बनाया है ओर मुनेश सैनी व जयभगवान सैनी तथा अजय सैनी सहित श्रीमती राजबाला सैनी ,कल्पना सैनी के अलावा रोड बिरादरी से धीरसिंह व हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग की भाजपा से प्रबल दावेदारी के कारण अभी तक क्षेत्र में भाजपा का कोई चेहरा दिखाई नही दे रहा है।बरहाल टिकट किसी प्रतियासी को हो फिर भी इस सीट पर कोंग्रेस व भाजपा का आमने सामने का चुनाव ही रहेगा क्योंकि अन्य किसी भी पार्टी से कोई दमदार प्रतियासी नही आने से हार जीत कोंग्रेस व भाजपा में ही होना तय माना जा रहा है।

उत्तराखंड