बसपा प्रतियासी सुरेंद्र सैनी कलियर क्षेत्र से लापता,जीतने आये या किसी को जीताने क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त,,,,।
रुड़की/कलियर
उत्तराखण्ड प्रदेश में चुनाव दिनप्रतिदिन चरम पर पहुंचता जा रहा है।सभी पार्टियों ने क्षेत्र में अपने सम्भावित प्रतियाशियो को काम करने के निर्देश भी दिये हुवे है।वहीं कलियर विधान सभा से कोंग्रेस के टिकट पर हाइट्रिक लगाने के लिये हाजी फुरकान दिनरात अलग अलग गांव में जीत निश्चित के लिये भाजपा व बसपा के वोट को अपनी ओर करने में लगे हुवे है।वही बसपा द्वारा कलियर विधान सभा प्रभारी प्रतियासी ने लगभग एक माह में सिर्फ इमलीखेड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन में किराये की भीड़ जुटाकर चुनाव का आगाज प्रदेश नेतृत्व के समक्ष शुरू करने का दावा तो किया था ,लेकिन उस दिन अपनी फजीहत कराकर आज तक क्षेत्र में बसपा कार्यकर्ताओ व वोटरों को कहीं नजर नही आ रहा है।जिसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाये भी व्याप्त हो रही है।जनता में चर्चाये ये भी हो रही है कि बसपा प्रतियासी किसी दूसरे दल के प्रतियासी के डमी केंडिडेट के रूप में कार्य कर क्षेत्र में नही निकल रहा है।दूसरी तरफ अभी तक भाजपा ने भी अपना प्रतियासी आधिकारिक रूप से तो घोषित नही किया लेकिन हर बूथ मजबूत ओर पन्ना प्रमुख बनाकर हर गांव में चुनाव की प्रकिर्या की जा रही सूत्रों का कहना है कि एक दो दिन में कोई प्रतियासी भी घोषित हो जायेगा।अब हार जीत तो आने वाला समय ही तय करेगा लेकिन बसपा प्रतियासी सुरेंद्र सैनी क्षेत्र में न दिखाई देने से तरह तरह की चर्चाये व्याप्त हो रही है।