युवा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान कराना व महिलाओं के उत्थान के लिये कार्य करना ही मेरा मकसद रहेगा,,,,,,रानी देवयानी
रुड़की/खानपुर
जनपद हरिद्वार की ग्यारह में से दो सीट पिरान कलियर व झबरेड़ा छोड़कर बाकी की 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।जहां झबरेड़ा सीट पर वर्तमान विधायक देशराज कर्णवाल की पोजिशन इस बार जनता की नजरों में खराब साबित हो रही है ओर पिरान कलियर पर जिताऊ कंडीडेट पर मंथन चल रहा है को देखते हुवे उम्मीदवार की घोषणा रुकी है।वही जनपद हरिद्वार की खानपुर विधान सभा पर चार बार के विधायक कुंवर प्रणव सिंह की धर्म पत्नी कुंवरानी देवयानी तीन बार की जिला पंचायत सदस्या को भाजपा ने अपना कंडीडेट बनाया है। खानपुर प्रत्यासी कुंवरानी देवयानी उच्च शिक्षित होने के साथ साथ राजनीतिक परिवार में पली बढ़ी है ओर उनके पिता स्वर्गीय मेहन्द्र सिंह भाटी व चाचा दो दो बार यूपी विधान सभा मे विधायक रहे वही उनके भाई भी विधायक बने है।इसलिय कुंवरानी देवयानी को बचपन से राजनीति घराने से होने के नाते राजनीति विरासत में मिली है। भाजपा प्रत्यासी कुंवरानी देवयानी का कहना है कि विधायक बनने पर क्षेत्र के विकास कार्यो को गति देने व नारी शक्तिकरण के लिये खानपुर क्षेत्र में अनेक योजना लायी जायेंगी ।खानपुर क्षेत्र के औधोगिकरण के कुंवर प्रणव सिंह के सपने को साकार कर क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान कराना प्रार्थमिकता रहेगी ओर महिलाओं के उत्थान के लिये कार्य करना ही मेरा मकसद रहेगा।