आप प्रत्याशी शादाब आलम ने नामांकन के बाद दरगाह में लगाई हाजिरी…
पिरान कलियर:
अनवर राणा
विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ई. शादाब आलम ने नामांकन दाखिल करने के बाद विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में जियारत की, और खिराज-ए-अक़ीदत पेश कर कामयाबी की दुआएं मांगी। शादाब आलम ने बताया साबिर पाक में उनकी गहरी आस्था है। आज उन्होंने कलियर विधानसभा से आप पार्टी के बैनर पर नामांकन दाखिल किया है, जिसके बाद साबिर पाक की दरगाह पर हाजिरी पेश की और जीत की दुआएं मांगी। शादाब आलम ने बताया लोगो मे भारी उत्साह है, क्षेत्र की जनता ने बदलाओ का मन बना लिया है, पार्टी की नीतियों से प्रभावित जनता आप का समर्थन कर रही है। उन्होंने बताया साबिर पाक की दरगाह पर चादर पोशी की और देश-प्रदेश में अमनो सलामती के साथ जीत की दुआं मांगी।