भाजपा से कलियर सीट पर मुनीश सैनी की खुली लाटरी,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की पिरान कलियर सीट पर भाजपा उम्मीदवारों की अधिक संख्या के चलते अभी तक इस सीट पर किसी भी प्रत्यासी की घोषणा नही हो पाई थी।आज जारी हुई सूची के अनुसार कलियर सीट पर मुनीश सैनी की उम्मीदवारी पर केंद्रीय चुनाव समिति की मोहर लगी है।