चो0 रविन्द्र पनियाला के हाथी की दहाड़ से अन्य पार्टी के प्रत्यासियो को झटका,,,।
खानपुर क्षेत्र की छत्तीस बिरादरियों में बसपा ने बनाई भारी बढ़त,,,।
रुड़की/खानपुर
अनवर राणा
खानपुर क्षेत्र में लंबे समय से संघर्ष व सेवा करने प्रतिफल इस बार बसपा प्रत्यासी को मिलता नजर आने लगा है।क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों ने इस बार बसपा के चो0 रवींद्र सिंह पनियाला के किये संघर्ष के आधार पर इस बार चुनाव में कुछ बड़ा करने का मन बना लिया है। खानपुर दल्लावाला से लेकर लँढोरा ,ढंढेरा ,मोहनपुरा तक के छत्तीस बिरादरी के जिम्मेदार लोगों ने इस बार बसपा पार्टी के उम्मीदवार चो0 रविन्द्र सिंह को भारी बहुमत से जीतने के लिये कमर कसने की पूरी तैयारी कर ली है। जनता दुर्व्यवहार का बदला लेने के लिये उत्सुक दिखाई दे रही है।कोंग्रेस व भाजपा के पक्ष में क्षेत्र में कम रुझान होने से बसपा को इस बार भारी बढ़त मिलना तय माना जाने लगा है। समय आने पर ही सच सबके सामने आने की उम्मीद है लेकिन इतना जरूर है कि बसपा के हक में अल्पसंख्यक,सिख,हिन्दू मुस्लिम सभी का समर्थन बसपा को मिलता दिखाई देनेलगा है।

