सर्व समाज  मिलकर 14 फरवरी को पंजे के सामने वाला बटन दबा कर  कोंग्रेस ओ करे मजबूत,,,,,विधायक हाजी फुरकान

सर्व समाज  मिलकर 14 फरवरी को पंजे के सामने वाला बटन दबा कर  कोंग्रेस ओ करे मजबूत,,,,,विधायक हाजी फुरकान

पीपल चौक दुकानदारों ने फूल मालाओं से किया स्वागत,,,,

सर्व समाज  मिलकर 14 फरवरी को पंजे के सामने वाला बटन दबा कर  कोंग्रेस ओ करे मजबूत,,,,,विधायक हाजी फुरकान

कलियर।

अनवर राणा

कलियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमदा का कलियर में पीपल चोक पर स्थानीय दुकानदारों ने फूल माला डालकर जोरदार स्वगात कर उनका समर्थन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का जनसैलाब बता रहा है कि जनता भाजपा की नीतियों से परेशान होकर कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनाने जा रही है।हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि आप लोगो का समर्थन और दुआ ही मेरी हिम्मत है,आप सबने दो बार मुझे जिताकर विधानसभा में भेजने का काम किया है और यहा मोजूद जनसैलाब बता रहा है की इस बार आप सब मिलकर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले है।भारतीय जनता पार्टी सब का साथ सबका विकास की बात करती है लेकिन सबको साथ लेकर नही चलती कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है। किसी वजह से इस बार विकास कार्यो में कुछ कमिया राह गई है जिनको सरकार बनने के साथ प्रथमिकता में रखकर कार्य किया जायेगा।चुनाव का समय है आपके पास कुछ लोग आकर आपको बरगलाने की कोशिश करेंगे।लेकिन आप सब को मिलकर ऐसे लोगो के झांसे में नही आना है।आप सब जानते हैं उनका मकसद क्या है और किस को फायदा पहुँचना है।और आने वाली 14 फरवरी को याद रखना है कि सभी मिलकर पंचे के सामने वाला बटन दबा कर कांग्रेस को मजबूत करेंगे।इस दौरान नाजिम त्यागी, अख्तर त्यागी, मुस्तफा त्यागी ,खलील सलमानी, मेहरबान सलमानी ,मुमताज, मुन्ना मलिक, डब्बू मलिक, असलम मलिक, मास्टर नूर हसन, मुनीर मिस्त्री, मौसम मास्टर, खालिक मास्टर ,जीशान मिर्जा, रईस मिस्त्री, शफकत राजा, नवाज पीरजी, शहीद, नफीस त्यागी, चमन सलमानी, गुलाम साबिर उर्फ बुला ,सोनू, शेर खान, तालिब मलिक,पप्पू पीरजी सहित आदि मौजूद रहे

उत्तराखंड