जूतों की माला और वोटों भीख तक मोहताज हो गए भाजपा पत्याशी..
अपने मुख्यमंत्री को झोटा बिरयानी का ताना तक दे चुके थे महोदय..
बौखलाहट,हड़बड़ाहट,घबराहट,
और अब खेला होने की आहट
आगे-आगे देखिये, होता है क्या ,,,?
रुड़की/लक्सर
अनवर राणा
चुनाव जीतने के बाद तेवर दिखाने वाले भाजपा विधायक व लक्सर प्रत्याशी संजय गुप्ता अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी के सामने इतने बेबस हो गए कि वो वोटों की भीख तक मांगने को मजबूर हो गए, जूतों की माला तक पहनने की बात कहने लगे, लेकिन बस वोट दे दो.. जी हां ये कहना है लक्सर सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता का, एक सभा को सबोधित करते हुए संजय गुप्ता वोटों की भीख मांगते सुनाई दे रहे है। रो रहे है गिड़गिड़ा रहे है जूतों तक कि माला पहनने को तैयार है, लेकिन वोट चाहिए। दरअसल इस सीट पर बसपा प्रत्याशी हाजी मौ. शहजाद ने चुनावी समीकरण पूरी तरह से पलटकर रख दिए है। शहजाद के बढ़ते जनाधार से भाजपा प्रत्याशी बौखलाए हुए है। जबकि 2017 में जीतने के बाद संजय गुप्ता अपने ही मुख्यमंत्री को शादी समारोह में पहुंचकर आशीर्वाद देने को भी झोटा बिरयानी खाने तक का ताना दे चुके है।अब लक्सर सीट पर दलित मुस्लिम ,सिख,इसाई सभी वर्गों का समर्थन व सहयोग हाजी सहजाद की तरफ होने से भाजपा विधायक संजय गुप्ता व उसके साथ मिलकर चुनाव में उतरे सहयोगी अस्पा पार्टी के हाजी तस्लीम की जमीन दरकती साफ नजर आने लगी है।