दबंग भृष्ट सभापति अनिल पाल पर चला आयोग का डंडा,गम्भीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज,,,,।

दबंग भृष्ट सभापति अनिल पाल पर चला आयोग का डंडा,गम्भीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज,,,,।

दबंग भृष्ट सभापति अनिल पाल पर चला आयोग का डंडा,गम्भीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
मेहवड खुर्द सहकारी समिति में जबसे अनिल पाल सभापति बना था ,तभी से अवैध नियुक्ति सहित अन्य भ्र्ष्टाचार के मामले सामने आ रहे थे।सभापति की कारगुजारी से समिति की आय को भी बट्टा लग चुका है।इस भ्र्ष्टाचार की जानकारी लेने के लिये सूचना के अधिनियम 2005 के अंतर्गत सभी नागरिकों को सूचना लेने का अधिकार मिला हुआ है।समिति की कारगुजारी से सम्बंधित सूचना भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के उपाध्यक्ष अमरीश कुमार ने पिछले साल 2021 में डाली थी।उनकी इस बात से खिन्न होकर पार्टी की एक मीटिंग के दौरान अमरीश कुमार के साथ दुर्व्यवहार करते हुवे पिस्टल तानकर जाति सूचक शब्द व गली गलौच कर जान से मारने तक कि धमकी दी गयी थी।इस मामले में पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नही होने पर अमरीश कुमार ने एससीएसटी आयोग का दरवाजा खटखटा कर कार्यवाही की मांग की थी।एससीएसटी आयोग ने मामले की गम्भीरता को देखते हुवे दबंग सभापति अनिल पाल के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने के निर्देश सम्बन्धित थाना प्रभारी को दे दिया।थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी का कहना है कि नागल समिति के सभापति के खिलाफ एससीएसटी आयोग के निर्देश पर गम्भीर सम्बन्धित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

उत्तराखंड