यूक्रेन में फंसे हरिद्वार के छात्र छात्राओं को सकुशल वापिस कराने को विधायक फुरकान ने मुख्यमंत्री/जिला अधिकारी को लिखा पत्र,,,,

यूक्रेन में फंसे हरिद्वार के छात्र छात्राओं को सकुशल वापिस कराने को विधायक फुरकान ने मुख्यमंत्री/जिला अधिकारी को लिखा पत्र,,,,

यूक्रेन में फंसे हरिद्वार के छात्र छात्राओं को सकुशल वापिस कराने को विधायक फुरकान ने मुख्यमंत्री/जिला अधिकारी को लिखा पत्र,,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में फंसे पढ़ाई करने वाले बच्चों के सम्बंध में कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने जिला अधिकारी हरिद्वार से जानकारी ली ओर केंद्र/राज्य सरकार से भारत के नागरिकों को वापिस लेन के प्रयास कर योगदान किया।हाजी फुरकान ने बताया कि जिला प्रशासन हरिद्वार के माध्यम से जिन दो छात्रों का पता चला कि पढ़ाई के लिये दो बच्चे यूक्रेन में है तो तभी तत्काल संज्ञान लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इन बच्चों को वापिस भारत लाये जाने का आग्रह किया ओर अगर आगे भी इन बच्चों को सकुशल लाये जाने की कोई जरूरत पड़ी तो लाये जाने की कोशिश करता रहूंगा।

उत्तराखंड