रुड़की व खानपुर लक्सर से टिकट की दौड़ में नकारे गये कोंग्रेशियो ने खोला जनता की समस्या के लिये रुड़की में कार्यालय ,तरह तरह की चर्चाओं को मिला बल,,,,

रुड़की व खानपुर लक्सर से टिकट की दौड़ में नकारे गये कोंग्रेशियो ने खोला जनता की समस्या के लिये रुड़की में कार्यालय ,तरह तरह की चर्चाओं को मिला बल,,,,

रुड़की व खानपुर लक्सर से टिकट की दौड़ में नकारे गये कोंग्रेशियो ने खोला जनता की समस्या के लिये रुड़की में कार्यालय ,तरह तरह की चर्चाओं को मिला बल,,,,
रुड़की
अनवर राणा
रुड़की चर्च के निकट भारी संख्या में मौजूद कोंग्रेस कार्यकर्ताओ की मौजूदगी के नाम पर सचिन गुप्ता किसान कोंग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद राजेन्द्र बाड़ी के द्वारा फीता कटवा कर किया।

हालांकि उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे आने वाले समय मे प्रदेश की कोंग्रेस सरकार बनने का दावा करते हुवे कहा कि कोंग्रेस ही सर्व धर्म की पार्टी है।जबकि उन पर यह भी आरोप है कि सचिन गुप्ता ने अपना कार्यालय चुनाव से पूर्व भी खोला था जो टिकट न मिलने के बाद चुनाव से पूर्व ही बंद कर दिया गया था ओर यशपाल राणा के चुनाव से भी अपने आपको दर पर्दा कर लिया गया था ।अब उन्होंने कहा कि इस कार्यालय से शहर के लोगो को न्याय दिलाने व नगर निगम में हो रहे भ्र्ष्टाचार से सम्बंधित सभी तरह की समस्या सुनकर यहां से उनका निराकरण किया जायेगा यह शहर के लोगो के गले नही उतरता दिखाई दे रहा है ।क्योंकि जो चुनाव में जनता के बीच नही रहे वो कोंग्रेस कार्यकर्ताओ को एकजुट करने की अपील भी कर रहे है।इस मौके पर सेवादल नेता प्रमोद जोहर,महानगर अध्यक्ष कलीम खान ,वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता राकेश गौड़,उदयसिंह पुंडीर,आशीष सैनी,पार्षद चारु चन्द्र, ईश्वर लाल शास्त्री,राजेन्द्र चौधरी आदि नेता उपस्थित रहे।

उत्तराखंड