आमने सामने की टक्कर में मोटर साइकिल सवार टिहरा हजारा के व्यक्ति की जघन्य मौत,,,,।

आमने सामने की टक्कर में मोटर साइकिल सवार टिहरा हजारा के व्यक्ति की जघन्य मौत,,,,।

आमने सामने की टक्कर में मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की जघन्य मौत,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर रुड़की मार्ग मेहवड पुल के समीप शमसान घाट के पास तेज गति से आमने सामने से आ रही दो मोटर साइकिल की भीषण भिड़ंत में टिहरा हजारा निवासी व्यक्ति के सिर में चोट लगी।टक्कर इतनी भयानक थी कि सपेलेंडर मोटर साइकिल का रिम व्हील भी टूट गया ।जानकारी के अनुसार एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति कलियर की ओर से तेज रफ्तार से जा रहे थे ,सामने मेहवड पुल की ओर से आ रही esplendr मोटर साइकिल से भिड़ंत हो गयी।इस भिड़ंत में गम्भीर अवस्था मे मोटर साइकिल सवार को देखकर दूसरे मोटर साइकिल सवार मौके पर अपनी मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गये है।सड़क पर आते जाते राहगीरों ने मामले की जानकारी कलियर पुलिस को दी।जानकारी मिलने पर कलियर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

उत्तराखंड