मनचले से तंग आकर बेडपुर निवासी युवती ने लगाई गंगनहर में छलांग,होश में आई युवती ने बताई आपबीती,,,,

मनचले से तंग आकर बेडपुर निवासी युवती ने लगाई गंगनहर में छलांग,होश में आई युवती ने बताई आपबीती,,,,

मनचले से तंग आकर बेडपुर निवासी युवती ने लगाई गंगनहर में छलांग,होश में आई युवती ने बताई आपबीती,,,,

 

पीड़िता के पिता ने दी थाना पुलिस को तहरीर,,,

रुड़की/कलियर

अनवर राणा
ग्राम बेडपुर निवासी एक युवती ने शादी का दबाव बना रहे एक मनचले से तंग व परेशान होकर 5 मार्च 2022 को गंगनहर में छलाँग लगाकर खुद को खत्म करने की कोशिश की।मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को गंगनहर से बाहर निकाल कर परिजनों को सूचना दी।परिजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती किया ,होश में आने पर युवती ने परिजनों को पूरा माजरा बताया।युवती ने परिजनों को बताया कि युवक उसे ब्लैकमेल कर शादी का दबाव बना रहा था। ओर मना करने पर जान से को गं निकाला औ सूचना दी, मौके पर पहुँचे परिजनों ने अस्पताल में पहुंच कर , जहा उपचार के आई युवती न पूरा माजरा बताया ।मामला यह है कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी दो लड़कियों की शादी मुजफ्फरनगर के सुझड़ू में की थी, जिसके बाद उसके दामाद के साथ उसका दोस्त अकरम उनके घर आया था, तभी अकरम ने छोटी बेटी को बहलाफुसला कर उसको अपनी बातों में फंसा लिया और उससे फोन पर बात करने लगा इसी दौरान अकरम ने युवती के फोटो अपने मोबाइल में खींच लिए और शादी का दबाव बनाने लगा, युवती के मना करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी देने लगा, इसी बात से तंग आकर किशोरी ने गंगनहर में आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी, गनीमत रही कि मौजूद लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया। पीड़िता के पिता ने कलियर थाना पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

उत्तराखंड