बिजली चोरों व विधुत बिल के बकायादारो पर विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही,,,
रुड़की/लँढोरा
अनवर राणा
बुधवार को लंढौरा क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरों व विद्युत बिल के बकायेदारों पर अल सुबह की गई बड़ी कार्यवाही ।
विद्युत वितरण उपखंड पर तैनात उपखंड अधिकारी श्री मयंक पंत ने बताया कि आज देहरादून से आयी विभाग की विजिलेंस टीम ने लंढौरा की टीम के साथ मिलकर बिजली चोरों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया । जिसमें गाँव पीरपुरा , भगवानपुर चंदनपुर , लंढौरा , खेमपुर , थितोला में कार्यवाही कर करीब 23 बिजली चोरी पकड़ी । गौर करने वाली बात ये है कि इसमें से अधिकतर लोग वो हैं , जिनके कनेक्शन विद्युत बकाया होने पर विभाग द्वारा काटे गए थे । इन सभी पर मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है ।