बसपा के कद्दावर नेता हाजी सहजाद व हाइट्रिक लगाकर हाजी फुरकान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत,,,।

बसपा के कद्दावर नेता हाजी सहजाद व हाइट्रिक लगाकर हाजी फुरकान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत,,,।

बसपा के कद्दावर नेता हाजी सहजाद व हाइट्रिक लगाकर हाजी फुरकान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
बसपा पार्टी ने उत्तराखंड में दो सीटों को जीतकर अपनी ताकत का अहसास कराया ओर दो बार के विधायक रहे हाजी सहजाद ने इस बार सीट बदलकर व सरवत करीम ने दूसरी बार जीत कर विरोधियो को बड़े अंतर से धूल चटा दी ,वही कलियर विधान सभा से मिलनसार मृदुल व्यवहार रखने वाले कोंग्रेस के हाजी फुरकान अहमद ने हाइट्रिक लगाकर बड़े अंतर से जीत दर्ज कर विरोधियो व भाजपा को धूल चटाने का इतिहास रच दिया है।

उत्तराखंड