मामा भांजा चित,लक्सर के विकास पर रहेगा ध्यान केंद्रित,,,,हाजी शहजाद विधायक,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
कलियर विधान सभा से दो बार मामूली अंतर से मात खाये हाजी मो0 शहजाद ने इस बार लक्सर विधान सभा पर चुनाव लड़कर 10 साल से भाजपा विधायक संजय गुप्ता को करारी मात देकर दस हजार से अधिक वोटों से पराजित कर दिया है वही भाजपा विधायक संजय गुप्ता ओर अस्पा प्रत्यासी हाजी तस्लीम मामा भांजे के रूप में जनता को भृमित कर एक दूसरे को वोट देने की अपील से भी गुजरे लेकिन क्षेत्र की जनता ने इस जोड़ी की एक नही सुनी ओर जीत हाजी मो0 शहजाद की ही निश्चित रही।अब जीत हासिल कर बसपा के लक्सर विधायक हाजी मो0 शहजाद का कहना है कि मामा भांजे की जोड़ी को क्षेत्र की जनताने बुरी तरह नकार दिया और मामा व भांजा चित अब लक्सर विधान सभा के विकास पर होगा ध्यान केंद्रित।