हाजी शहजाद ,सरवत करीम व हाजी फुरकान क्या धार्मिक स्थल प्रबंधतंत्र कलियर की भ्र्ष्टाचार व बदहाली को करेंगे दूर,,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
उत्तराखण्ड प्रदेश की विश्व प्रशिद्ध दरगाह साबिर पाक पिरान कलियर को हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोग मानते है ओर अपनी आस्था के अनुसार यहां पर दान देते है।लेकिन यहां की प्रबंध व्यवस्था की हालत यह है कि यहां पर आने वाले जायरीनों को फर्जी सूफियों व अन्य लोगो के द्वारा दिनदहाड़े दरगाह प्रबंधतंत्र व स्टाफ की मिलीभगत से ठगा जा रहा है औऱ दरगाह के दान व लंगर के नाम पर तो खुली डकैती कुछ कर्मियों व फर्जी खादिमो के द्वारा की जा रही है वही प्रबंधतंत्र के भृष्ट रवैये से व्यवस्थाओं की कमी ओर नियम कायदे की अनदेखी कर करोड़ो की रखवाली भी कुछ प्राइवेट कुकुरमुत्ते कर रहे है।दरगाह के खातों में पच्चास करोड़ से अधिक की रकम होने के बावजूद यहां पर सौन्दर्यकरण व विकास कार्यो के नाम पर शून्य है।अब 2022 विधान सभा मे तीन मुस्लिम आस्थावान विधायक पहुंचे है ,जिन्होंने जीत दर्ज कर अपने चहेतों के साथ दरगाह में हाजरी लगाई है।अब जनता में चर्चा पनप रही है कि हाजी सहजाद,सरवत करीम व हाजी फुरकान क्या इस बार यहां पर हो रहे प्रबंधतंत्र के भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लगाएंगे या फिर पूर्व की भांति ही यहां पर ठग्गी करने वाले फर्जी सूफी व प्रबंधतंत्र के लोग कुकुरमुत्तों की तरह यूं ही फलफूलते रहेंगे।