डेढ़ वर्ष के अरहान का पति पत्नी ने किया था अपहरण ,पति गिरफ्तार पत्नी की तलाश जारी,,,,पुलिस ने किया खुलासा,,,।

डेढ़ वर्ष के अरहान का पति पत्नी ने किया था अपहरण ,पति गिरफ्तार पत्नी की तलाश जारी,,,,पुलिस ने किया खुलासा,,,।

डेढ़ वर्ष के अरहान का पति पत्नी ने किया था अपहरण ,पति गिरफ्तार पत्नी की तलाश जारी,,,,पुलिस ने किया खुलासा,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर पार्किंग स्थल से एक डेढ़ वर्षीय बच्चे का अपहरण तीन दिन पूर्व होने की सूचना पुलिस कलियर को होने पर पुलिस ने सरगर्मी से बच्चे की तलाश की थी लेकिन कहीं कोई अता पता नही मिलने पर एसपी देहात व सीओ रुड़की के कुशल नेतृत्व व दिशा निर्देशन में थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने टीम गठित कर बच्चे की तलाश शुरू कराई ओर प्रचार प्रसार भी जोरशोर से हुआ पकड़े जाने के घर से बच्चे को अपने साथ ले जाने वाले सलीम पुत्र सुखे खान निवासी खाइखेड़ा थाना मवाना जिला मेरठ यूपी उम्र 36 वर्ष ने बच्चे के घर जाकर उसके बाप के घर छोड़ दिया।पूछताछ में उसने बताया कि हम कलियर जियारत के लिये आये थे उनकी शादी के बाद एक पुत्री है ओर कोई लड़का न होने की वजह से पति पत्नी उक्त बच्चे को पार्किंग स्थल से अपने साथ ले गये थे ओर गांव में बच्चे को गोद उठाने की बात भी बताई थी।पुलिस ने सलीम को बच्चे के अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी,उ0नि0 गिरीश चन्द,उ0नि0 आमिर खान,संजय पाल,सोनू कुमार,आबिद,अमित कुमार,तेजपाल सिपाही सम्मलित रहे।

उत्तराखंड