छात्रा की गंगनहर में डूबने से हुई मौत की खबर  से महमूदपुर गांव में मचा कोहराम ,,,,

छात्रा की गंगनहर में डूबने से हुई मौत की खबर  से महमूदपुर गांव में मचा कोहराम ,,,,

छात्रा की गंगनहर में डूबने से हुई मौत की खबर  से महमूदपुर गांव में मचा कोहराम ,,,,

रुड़की:

अनवर राणा

बीएसएम कॉलेज में पढ़ने वाली महमूदपुर की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूब कर मौत हो गई। कुछ लोग इसे आत्महत्या तो कुछ हादसा मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद छात्रा की पहचान सोनी पुत्री इजहार निवासी महमूदपुर पिरान कलियर के रूप में हुई है। छात्रा की मौत की खबर पर उसके घर में कोहराम मच गया है। बताया गया कि छात्रा को गंग नहर में डूबते देख मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला और छात्रा का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके बाद छात्रा की पहचान हुई। बताया गया है आज सुबह छात्रा रुड़की बीएसएम कॉलेज के लिए निकली थी, हालांकि अभी ये मालूम नही हो पाया है कि छात्रा गंगनहर में कैसे गिरी। फिलहाल छात्रा के परिजन रुड़की सिविल अस्पताल पहुंच गए है, जहा छात्रा के शव को रखा गया है।

उत्तराखंड