वकील के बन्द पड़े मकान में चोरी का सोत चौकी पुलिस ने किया खुलासा , चोरी हुआ लाखों रुपए कीमत का माल  बरामद,,,

वकील के बन्द पड़े मकान में चोरी का सोत चौकी पुलिस ने किया खुलासा , चोरी हुआ लाखों रुपए कीमत का माल  बरामद,,,

वकील के बन्द पड़े मकान में चोरी का सोत चौकी पुलिस ने किया खुलासा , चोरी हुआ लाखों रुपए कीमत का माल  बरामद,,,

रुड़की

दिन में मजदूरी के बहाने रेकी कर चोरी करने वाले शातिर मजदूर चोरों को चौकी प्रभारी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल ही नहीं बल्कि चोरी हुआ लाखों रुपए कीमत का माल भी बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए चोरों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार एडवोकेट मोहम्मद सुलेमान मकान नंबर 727, सती मोहल्ला ने तहरीर तहरीर देते हुए बताया था कि उसके बंद पड़े मकान से लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण और 55000 की नगदी ताले तोड़कर चोरी कर लिया गए थे। उसी दिन शान मोहम्मद निवासी शक्ति मोहल्ला रुड़की ने भी तहरीर देते हुए बताया था उसके घर से भी एक लैपटॉप चोरी हुआ है। चौकी प्रभारी संजय सिंह नेगी ने बताया कि मामले में तहरीर दर्ज कर चोरों की तलाश के लिए प्रयास शुरू की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरा की मदद से चोरों की जानकारी जुटाई और कांवड़ पटरी पर चेकिंग के दौरान चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए चोरों ने दोनों चोरियां शिव कार करने के साथ ही चोरी हुआ माल भी पुलिस को बरामद कराया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया वह दिन में चोरी कर बंद पड़े मकानों की रेकी करते थे और रात्रि में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम जरगाम पुत्र जावेद अली निवासी नई बस्ती थाना खटीमा जिला उधमसिंह नगर, दानिश पुत्र मेराज अहमद निवासी मोहल्ला शेर मोहम्मद थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश बताया है। चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल रामवीर विपिन आदि शामिल रहे।

उत्तराखंड